बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई कोर्ट परिसर से दो कैदी फरार, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार - Jamui crime news

जमुई कोर्ट परिसर से दो कैदी फरार (Prisoner Absconding From Jamui Court) हो गए, हालांकि दोनों बंदियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पेशी के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में उनको लाया गया था. जहां पेशी के बाद वापस लौट रहे थे, तभी कोर्ट परिसर से ही दोनों कैदी पुलिस को चकमा देकर भागने लगे लेकिन बाद में दोनों कैदियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई कोर्ट परिसर से दो कैदी फरार
जमुई कोर्ट परिसर से दो कैदी फरार

By

Published : Oct 11, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 10:00 PM IST

जमुई:बिहार केजमुई में कोर्ट परिसर से दो कैदी फरारहो गए. लेकिन पुलिस ने एक कैदी को खदेड़कर (Prisoner Absconding From Jamui Court Arrested) पकड़ लिया. जमुई न्यायलय परिसर में पेशी के दौरान दो कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, हालांकि जानकारी के बाद कोर्ट परिसर में लगाया गया इमरजेंसी अलार्म बजाया गया जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी की और खदेड़कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा लेकिन परिजनों से उसे खुद ही पुलिस को सौंप दिया. झाझा जीआरपी दोनों कैदी को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-जमुई कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी, आर्म्स एक्ट में हुई थी गिरफ्तारी

रोहतास कोर्ट परिसर से दो कैदी फरार :दोनों को पेशी के लिए बुधवार की दोपहर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में लाया गया था. जहां से पेशी के बाद वापस लौट रहा था तभी कोर्ट परिसर से ही दोनों कैदी पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. हालांकि इस मामले में एक अपराधी करण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में दूसरे आरोपी को परिजनों ने बुलाकर पुलिस को सौंपा दिया. जमुई कोर्ट से कुछ दिन पहले भी एक कैदी फरार हो चुका था. पुलिस ने एक घंटा के अंदर दोनों को पकड़ लिया. बाढ़ के रहने वाले हैं दोनो बंदी. झाझा रेलवे स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से शराब के साथ इनको गिरफ्तार किया गया था.

शराब के साथ पकड़ गए थे दोनों कैदी :एक का नाम करण कुमार उम्र लगभग 19 वर्ष, दूसरा मुकेश कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष है. दोनों बाढ थाना क्षेत्र जिला पटना के रहने वाले हैं. दस सितंबर 2022 को ट्रेन नंबर 1230 अप पूर्वा एक्सप्रेस के एस-7 बोगी से करण कुमार और मुकेश कुमार को को विदेशी शराब और देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. मामला दर्ज कर पेशी के लिए जमुई कोर्ट में लाया गया था. जहां से पुलिस को चकमा देकर दोनों फरार हो गए थे. लेकिन बंदी के साथ आए परिजनों ने पुलिस का सहयोग किया. दोनों को वापस बुलाया और फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Oct 11, 2022, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details