बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने किया महावीर वाटिका का दौरा - महावीर वाटिका

प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय समेत सभी पदाधिकारियों ने चौफला गांव जाकर 2020 के वन रोपण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. इसके बाद चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित माधोपुर गंगटी नर्सरी जाकर वहां का भी जायजा लिया.

Mahavir Vatika
Mahavir Vatika

By

Published : Sep 14, 2020, 1:28 PM IST

जमुई:राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने सोमवार को चकाई प्रखंड के माधोपुर स्थित महावीर वाटिका का जायजा लिया. इस दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने चकाई रेंजर राजेश कुमार के साथ पार्क में घूम-घूम कर वहां के नवनिर्मित स्थानों का जायजा लिया.

सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर दौरा
वन संरक्षक ने वाटर पार्क, कल्पतरू वन, हेलीपैड, डाक बंगला, अशोक वाटिका, सीता वाटिका सहित अन्य जगहों का मुआयना किया. इस दौरान पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए. माना जा रहा है कि सीएम के संभावित कार्यक्रम और पार्क के उद्घाटन को लेकर उनका ये दौरा है. मौके पर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक भागलपुर अभय कुमार, बांका डीएफओ राजीव रंजन समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

2020 के वन रोपण कार्यक्रम का निरीक्षण
इससे पहले सभी पदाधिकारियों ने चौफला गांव जाकर 2020 के वन रोपण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. इसके बाद चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित माधोपुर गंगटी नर्सरी जाकर वहां का भी जायजा लिया. फिर महावीर वाटिका में घूम घूम कर सभी जगहों का मुआयना किया. रेंजर राजेश कुमार को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details