जमुई: गुरुवार को नहाय खाय के साथ आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. नहाय खाय के दिन छठ व्रतियों के घरों में कद्दू भात का भोग लगाया जाता है. जिसको लोग प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. ऐसे में बाजार में कद्दू के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसके कारण गरीबों में मायूसी दिखी.
छठ पर कद्दू की आसमान छू रही कीमत, 100 से 150 रुपये तक पहुंचा भाव
कद्दू के आसमान छूते कीमतों से गरीब छठ व्रतियों पर इसका प्रभाव देखने को मिला. ऐसे में कुछ लोगों ने गरीब छठ व्रतियों के बीच कद्दू का निःशुल्क वितरण किया.
किया गया निःशुल्क कद्दू का वितरण
बाजार में 50 रुपये किलो बिकने वाले कद्दू अब एक-एक करके 100 से 150 रुपये में मिल रहे है. कद्दू के आसमान छूते कीमतों से गरीब छठ व्रतियों पर इसका प्रभाव देखने को मिला. ऐसे में कुछ लोगों ने गरीब छठ व्रतियों के बीच कद्दू का निःशुल्क वितरण किया.
बाजारों में है रौनक
जिले में मिठाई की दुकान 'माखन भोग' ने बरौनी के बीहट से लाकर 1200 पीस कद्दू गरीब छठ व्रतियों के बीच निःशुल्क बांटे. इसके अलावा बाजार में लोग सूप, डलिया, सुपती, नारियल सहित अन्य पूजा के सामानों की खरीदारी करते दिखे.