जमुई:दस अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर 10 नवंबर को मतगणना की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. जिले के चार विधानसभा क्षेत्र की मतगणना मंगलवार को होनी है. इसके मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही है.
कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया ईवीएम
जिले के चार विधानसभा क्षेत्र सिकंदरा 240, जमुई 241, झाझा 242 और चकाई 243 की मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शहर के केकेएम कॉलेज बिल्डिंग में मतगणना का कार्य कल 10 नवंबर को होना है. यहीं व्रजगृह भी बनाया गया है, जहां मतदान के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है.
चारों विधानसभा से कुल 5 महिला प्रत्याशी चुनाव
जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण में ही 1768 मतदान केंद्रों पर मतदान सम्पन्न कराया गया था. चारों विधानसभा में कुल मिलाकर 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल होगा. ईवीएम खुलते ही रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे. गौरतलब है कि 52 प्रत्याशियों में 05 महिला प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहीं हैं.
प्रशासनिक तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप
जानकारी के अनुसार पुरूष अभ्यर्थी 47 और महिला अभ्यर्थियों की संख्या 05 है. जिले के चार विधानसभा क्षेत्र सिकंदरा-240, जमुई-241, झाझा-242 और चकाई-243 की मतगणना कल 10 नवंबर को होनी है. इसको लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.