बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: करंट की चपेट में आने से झुलसी गर्भवती महिला, इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती - जमुई में गर्भवती महिला को लगा करंट

जमुई में बुधवार को करंट की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला जख्मी हो गई. महिला को इलाज के लिए इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.

jamui
करंट की चपेट में आने से झुलसी गर्भवती महिला

By

Published : Jun 24, 2020, 6:40 PM IST

जमुई: जिले में करंट की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला बुरी तरह से झुलस गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के गोपालपुर गांव निवासी अमित कुमार की चार माह की गर्भवती पत्नी काजल कुमारी बुधवार की दोपहर करीब एक बजे अपने घर में स्थित चापाकल पर पानी लाने गई थी. तभी अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और उसके चापाकल में करंट आ गया. जिसकी चपेट में आने से गर्भवती महिला बुरी तरह से झुलस गई.

करंट की चपेट में आने से झुलसी गर्भवती महिला

इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती
महिला को परिजन इलाज के लिए गांव के एक निजी क्लीनिक में ले गये. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई के सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने जांच के बाद महिला की हालत गंभीर बताते हुए उसे अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी है.

अस्पताल में मौजूद परिजन

शार्ट सर्किट से चापाकल में करंट
महिला 4 माह की गर्भवती है. जिसको लेकर उसे बेहतर इलाज के लिए महिला चिकित्सक से इलाज कराने की सलाह भी दी गयी है. घायल महिला काजल कुमारी के पति अमित कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर उसकी पत्नी पानी लाने के लिए घर के पास स्थित चापाकल पर गई थी. तभी अचानक शार्ट सर्किट के कारण उसे करंट लग गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details