जमुई:दहेज (Dowery)को आइना दिखाने वाले कई विवाह (Marriage) हुए हैं. लेकिन बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) में एक अद्भुत शादी देखने को मिली. यहां एक शादी समारोह में मंत्र की जगह भारतीय संविधान की प्रस्तावना (Preamble to the Constitution of India) को पढ़ा गया. इस शादी की खूब चर्चा हो रही है. बिनादहेज के हुए इस शादीसे वर-वधु और उनके स्वजनों ने न सिर्फ समाज को आइना दिखाया, बल्कि संविधान के प्रति निष्ठा का पाठ भी पढ़ाया.
यह भी पढ़ें: 'ममता बनर्जी' ने 'सोशलिज्म' संग रचाई शादी, 'लेनिनिज्म और कम्यूनिज्म' बने बाराती
कोरोना गाइडलाइन का भी किया पालन
जमुई के अलीगंज प्रखंड के अलीगंज बाजार मेंबिल्कुल अलग हटकर शादी रचाई गई. अलीगंज के पंचदेव विश्वकर्मा के पुत्र चंद्रदेव विश्वकर्मा और वैशाली जिले के सिरसाराम राय (लालगंज) गांव के डाॅ. राजेन्द्र शर्मा की बेटी प्रिया शर्मा ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ शादी रचाई. इसके अलावा शपथ पत्र परवर-वधुके साथ दोनों पक्षों के स्वजनों ने संकल्प लेकर अपना-अपना हस्ताक्षर बनाया. फिर शादी की. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पूरी तरह से पालन किया गया.