बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक विवाह ऐसा भी, जहां मंत्र के बदले पढ़ी गई संविधान की प्रस्तावना- 'हम भारत के लोग' - Indian Constitution

दहेज उन्मूलन को प्रेरित करने वाले आपने कई विवाह देखा और सुना होगा, लेकिन बिहार के जमुई में संविधान के प्रति अटूट निष्ठा दिखाने वाला विवाह सामने आया है. जहां वैदिक मंत्र की बजाय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के लिखे संविधान को पढ़कर ब्याह रचाया गया. पढ़ें पूरी खबर...

jamui
एक विवाह ऐसा भी

By

Published : Jun 18, 2021, 4:51 PM IST

जमुई:दहेज (Dowery)को आइना दिखाने वाले कई विवाह (Marriage) हुए हैं. लेकिन बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) में एक अद्भुत शादी देखने को मिली. यहां एक शादी समारोह में मंत्र की जगह भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना (Preamble to the Constitution of India) को पढ़ा गया. इस शादी की खूब चर्चा हो रही है. बिनादहेज के हुए इस शादीसे वर-वधु और उनके स्‍वजनों ने न सिर्फ समाज को आइना दिखाया, बल्कि संविधान के प्रति निष्ठा का पाठ भी पढ़ाया.

यह भी पढ़ें: 'ममता बनर्जी' ने 'सोशलिज्म' संग रचाई शादी, 'लेनिनिज्म और कम्यूनिज्म' बने बाराती

कोरोना गाइडलाइन का भी किया पालन
जमुई के अलीगंज प्रखंड के अलीगंज बाजार मेंबिल्कुल अलग हटकर शादी रचाई गई. अलीगंज के पंचदेव विश्वकर्मा के पुत्र चंद्रदेव विश्वकर्मा और वैशाली जिले के सिरसाराम राय (लालगंज) गांव के डाॅ. राजेन्द्र शर्मा की बेटी प्रिया शर्मा ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ शादी रचाई. इसके अलावा शपथ पत्र परवर-वधुके साथ दोनों पक्षों के स्वजनों ने संकल्प लेकर अपना-अपना हस्ताक्षर बनाया. फ‍िर शादी की. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पूरी तरह से पालन किया गया.

यह भी पढ़ें: 14वीं शादी को तैयार थी दुल्हन, तभी खुल गई पोल! पढ़िए पूरी कहानी

बाबा साहेब ने हम लोगों को आवाज दी है
लड़के के पिता पंचदेव विश्वकर्मा ने बताया कि अपने बेटे ने दहेज मुक्त शादी कर बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर (B.R. Amdedkar) के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जो हम लोगों को आवाज देने का काम किया है. आज हम लोगों को उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है. तभी बाबा साहब का सपना साकार हो सकता है.

संविधान की प्रस्तावना पढ़ परिणय सूत्र में बंधे वर-वधू
बता दें कि इस शादी समारोह की चर्चा जमुई से लेकर वैशाली तक हो रही है. शादी में दूल्हे के फूफा ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाया. जिसको वर व वधु भी पढ़कर संकल्प लेते हुए परिणय सूत्र में बंधे.

यह भी पढ़ें: पति ने आशिक से कराई पत्नी की शादी, जानिए अनोखी दास्तां

ABOUT THE AUTHOR

...view details