बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने 73वें बलिदान दिवस बापू को दी श्रद्धांजलि - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी

जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने बताया कि आज के दिन जिला कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि पूरे देश वासियों को अमन चैन भाईचारा का संदेश देंगे. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार और उनके बताए गए मार्गों पर चलेंगे.

jamui
कार्यकर्ताओं ने की श्रद्धांजलि अर्पित

By

Published : Jan 31, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 9:56 AM IST

जमुई: जिले के कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी के 73 वें बलिदान दिवस पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, जिला कांग्रेस , महिला कांग्रेस और प्रखंड कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.

'देशवासियों को अमन चैन भाईचारा का संदेश देगें'
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने बताया कि आज के दिन जिला कोंग्रेस के एक-एक कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि पूरे देश वासियों को अमन चैन भाईचारा का संदेश देगें. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार और उनके बताए गए मार्गों पर चलेंगे.

बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

गांधी पर गोलियां चला दी

बता दें कि 30 जनवरी, 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी. गांधी उस समय बिड़ला हाउस में थे और प्रार्थना करने जा रहे थे. तभी नाथूराम गोडसे आकर गांधी का पैर छूआ. इसके बाद उसने महात्मा गांधी पर गोलियां चला दी.

Last Updated : Jan 31, 2020, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details