जमुई: जिले के कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी के 73 वें बलिदान दिवस पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, जिला कांग्रेस , महिला कांग्रेस और प्रखंड कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
'देशवासियों को अमन चैन भाईचारा का संदेश देगें'
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने बताया कि आज के दिन जिला कोंग्रेस के एक-एक कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि पूरे देश वासियों को अमन चैन भाईचारा का संदेश देगें. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार और उनके बताए गए मार्गों पर चलेंगे.