जमुई: प्रोगेसिव डेमोक्रेटिव फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद शमशाद आलम के लिए श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में जनसभा को संबोधित किया. वहीं इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत में बताया कि तीसरे मोर्चा बिहार के तीसरे विकल्प के रूप में है.
जमुई: तीसरे मोर्चे के बिना बिहार में नहीं बनेगी सरकार- प्रकाश आंबेडकर - Jamui news
प्रोगेसिव डेमोक्रेटिक फ्रंट के सुप्रीमो प्रकाश आंबेडकर ने किया दावा बिहार में बिना तीसरे मोर्चे की सरकार नहीं बनेगी.
प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि जन अधिकार पार्टी के अलावा एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी और आजाद समाज पार्टी के संयोजक चंद्रशेखर रावण सहित चार पार्टियों ने मिलकर यह तीसरा मोर्चा बनाया है. जिसमें उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार बिना तीसरा मोर्चा के बिहार में सरकार नहीं बनेगी.
तीसरे मोर्चे को मिला जनसमर्थन- प्रकाश आंबेडकर
प्रकाश आंबेडकर ने बताया कि बिहार में तीसरा मोर्चा बनाया गया है. साथ ही कहां की बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं. इमोशनल राजनीतिक की जगह अब नहीं है अब सीधा तीसरा मोर्चा डेवलपमेंट की राजनीतिक करना चाहती है. हमारे तीसरे मोर्चे के बिना बिहार में सरकार नहीं बनेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में मैं घूम रहा हूं, जहां-जहां भी जा रहा हूं वहां हमारे तीसरे मोर्चे को जनसमर्थन मिल रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि 15 साल बनाम 15 साल की राजनीतिक में बिहार की जो हालत हुई है वह किसी से छिपी नहीं है.