बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई में जन कल्याणक महोत्सव पर निकली प्रभातफेरी, भजनों पर थिरकते और झूमते नजर आए श्रद्धालु

अहिंसा के अवतार 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन कल्याणक महोत्सव उनकी जन्मस्थली खैरा प्रखंड अंतर्गत जन्मस्थान में और सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत लछुआड़ स्थित मंदिर में उल्लास और उमंग के वातावरण में मनाया जा रहा है. यात्रा एवं पूजन के दौरान श्रद्धालु और जैन समाज के लोग गाजे बाजे की ध्वनि के बीच प्रस्तुत किए जा रहे भजनों पर थिरकते और झूमते नजर आए. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में भगवान महावीर स्वामी की प्रभातफेरी
जमुई में भगवान महावीर स्वामी की प्रभातफेरी

By

Published : Apr 4, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 7:54 PM IST

जमुई:बिहार के जमुईमें भगवान महावीर की जन्मस्थली लछुआड़ में जन कल्याणक महोत्सव मनाया (janakalyaanak mahotsav celebrated in Jamui) गया. लछुआड़ में भगवान महावीर स्वामी जी के जन कल्याणक महोत्सव पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव का आगाज प्रभातफेरी, वर घोड़ा और रथ यात्रा से हुआ. जैन समाज के लोग गाजे बाजे पर भजनों पर थिरकते और झूमते नजर आए.

ये भी पढ़ें: जमुई में मनाई गई भगवान महावीर की 2618वीं जयंती, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल

आकर्षक वेशभूषा में शामिल हुए लोग: इस दौरान जैन धर्म के संत और साध्वियों ने विधि पूर्वक पूजा-अर्चना की. महोत्सव का आगाज प्रभातफेरी, वर घोड़ा और रथ यात्रा से हुई. यह यात्रा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से गुजरा. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु एवं जैन समाज के लोग शामिल हुए. इसमें महिला, पुरुष और बच्चे आकर्षक वेशभूषा में शामिल होकर विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. भगवान महावीर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया.

कलाकार ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम:जैन समाज के लोग परंपरागत ढंग से जन्मस्थान और लछुआड़ स्थित मंदिर में विराजमान भगवान शांतिनाथ की शांतिधारा और अभिषेक रीति से पूजा की. प्रथम दिन यानी मंगलवार को महादेव संगीत कला केंद्र और मगध संगीत संस्थान पटना के मशहूर कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं अंतिम दिन यानी बुधवार को स्थानीय कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे.
भजनों पर थिरकते और झूमते नजर आए भक्त:धार्मिक यात्रा एवं पूजन के दौरान श्रद्धालु और जैन समाज के लोग गाजे बाजे की ध्वनि के बीच प्रस्तुत किए जा रहे भजनों पर थिरकते और झूमते नजर आए. पूजन कार्यक्रम के बाद धर्म सभा का आयोजन किया गया. उधर लछुआड़ में भी जैन श्वेतांबर सोसाइटी और भारतवर्षीय जिन शासन सेवा समिति ने नियमपूर्वक जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया और मंदिर में दिव्य पूजा अर्चना की गई.
स्कूली बच्चों के बीच पठन सामग्री का हुआ वितरण:आत्मवल्लभ जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित भगवान महावीर हॉस्पिटल परिसर में भी उत्साहपूर्वक भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक मनाया गया. लछुआड़ में भी सुबह में प्रभातफेरी निकाली गई. सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चों ने प्रभातफेरी में शामिल हुए. भगवान महावीर के संदेशों को जन जन तक पहुंचाया. जैन ट्रस्टियों ने प्रभात फेरी में शामिल स्कूली बच्चों के बीच पठन सामग्री और मिठाई का वितरण किया.

Last Updated : Apr 4, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details