बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रेयसी सिंह ने दी चुनौती तो भड़के मंत्री सुमित सिंह, कहा- 'जमुई में निर्दलीय लड़कर दिखाईये, गुमान टूट जाएगा' - BJP MLA Shreyasi Singh

Bihar Politics: जमुई में बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने खुला चैलेंज दिया है. उनका कहना है कि प्रचंड बहुमत का गुमान किसी को है तो वो उनके साथ एक बार निर्दलीय लड़ ले, सामने वाले को अपनी असलियत पता चल जाएगी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 11:54 AM IST

बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह

जमुई: बिहार के जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक और बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित सिंहने इशारे-इशारे में जमुई विधानसभा क्षेत्र की विधायक बीजेपी नेत्री श्रेयसी सिंह पर निशाना साधा है. दरअसल पिछले दिनों जमुई विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं के शिलान्यास और उदधाटन को लेकर श्रेयसी सिंह से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि सुमित सिंह को जमुई से क्या लेना-देना है.

सुमित सिंह ने किया पलटवार: श्रेयसी सिंह के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुऐ एक कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से आम जनता के बीच मंत्री सुमित सिंह ने उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एकाध जुम्मा-जुम्मा नए प्रतिनिधि पैदा हो गए हैं, जो पुछते है कि सुमित कुमार को जमुई से क्या लेना-देना है. अगर उन्हें जमुई से लेना-देना नहीं होगा तो किसी होगा. अभी नए प्रतिनिधि को आए हुऐ अच्छे से तीन साल भी नहीं हुआ है. उनके के परिवार के तीन लोग जमुई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

"मेरे पिता नरेंद्र सिंह विधायक और मंत्री रह चुके हैं, बड़े भाई अभय सिंह जमुई के विधायक रह चुके है. दूसरे बड़े भाई अजय प्रताप जमुई के विधायक रहे हैं. जिसके परिवार के तीन लोग यहां का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, उससे पुछते हैं आप जमुई की चिंता क्यों करते है, कहते हैं जमुई से मेरा कोई सरोकार नहीं है. मैं कहता हूं जमुई से मेरा पूरा सरोकार है."- सुमित सिंह, मंत्री, बिहार सरकार

सुमित सिंह ने दी चुनौती: सुमित सिंह ने आगे कहा कि आपलोग तो हवा-हवाई है उपर से हेलीकॉप्टर से आ गए और जीत कर चले गए, जिसका गुमान करते है. प्रचंड बहुमत का अगर धमंड किसी को है तो वो एक बार निर्दलीय आजमा ले, सच्चाई सामने आ जाएगी. वो चाहते हैं कि एक बार निर्दलीय लड़ा जाए और किसमें कितना पानी है जनता तय करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details