जमुई: बिहार के जमुई में एमएलसी चुनाव (MLC Election in Jamui) को लेकर शहर में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. 4 अप्रैल को बिहार विधान परिषद का चुनाव (Bihar Legislative Council Election) है, साथ ही रमजान का महीना (Month of Ramadan) है, रामनवमी भी आने वाली है. इन सब चीजों को देखते हुए, शहर में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. ताकि जो अराजक, असमाजिक तत्व हैं, उनको ये कड़ा संदेश जा सके कि जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और चाक चौबंद है. पुलिस प्रशासन भी ये चाहता है कि सारे पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन्न हो. लोगों में भाईचारा और सद्भावना बनी रहे.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव में दिखेगी परिवर्तन की लहर- जयप्रकाश नारायण यादव
पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च:'सोमवार को एमएलसी चुनाव है. इसको लेकर भी जांच-पड़ताल की जा रही है. हो सकता है कि कहीं शराब का, पैसे का आवागमन न किया जा रहा हो. गौरतलब है किजिले में 2361 मतदाता, 10 बुथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी अंचल कार्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है. बीडीओ पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका निभाएंगे. मतदाताओं में आधी आबादी की संख्या 1233 है. वहीं, पुरूष वोटर 1128 हैं. नामित शांतिपूर्ण मतदान के लिए एक सुपर जोन के अलावे 10 जोन का गठन किया गया है. सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के लिए 4-16 कंपनियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.'- राकेश कुमार, एसडीपीओ