जमुईःकोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद सदर थाने की पुलिस ने बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. इसके साथ ही लॉक डाउन का नियम तोड़ने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की.
लॉक डाउन बढ़ाए जाने के बाद पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, नियम तोड़ने वालों पर की गई कार्रवाई
बिहार के गृह सचिव आमिर सुहबानी ने डीएम और एसपी को लॉक डाउन का नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती करने का आदेश दिया है.
लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश
बिहार के गृह सचिव आमिर सुहबानी ने डीएम और एसपी को लॉक डाउन का नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती करने का आदेश दिया है. जमुई एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनु ने जिले की पुलिस को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है.
बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई
सदर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के खैरमा, सतगामा, कचहरी चौक, महाराजगंज चौक, महिसोड़ी चौक, पुरानी बाजार, लोहरा लखनपुर सहित पूरे इलाके में एसएसबी जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान बेवजह सड़क पर घूम रहे बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की गई.