बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: शराब तस्करों खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शराब की भट्टी को किया ध्वस्त - जमुई शराब कांड

बिहार के जमुई में पुलिस ने शराब तस्करों (liquor smugglers in Jamui) पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान भाड़ी मात्रा में देसी शराब और इसे बनाने की सामग्री बरामद हुई है. आगे पढ़े पूरी खबर...

पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Sep 29, 2022, 9:01 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस(Police against liquor smugglers in Jamui) की बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने पाठक और मिर्चा गांव में चलाए जा रहे दो शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर दिया है. शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए मौके से 40 लीटर देसी शराब और तीन हजार किलो जावा महुआ सहित कई सामग्री को बरामद किया गया है.

पढ़ें-मसौढ़ी में निकाय चुनाव से पहले अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

संयुक्त रूप से हुई छापेमारी: जमुई एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर, टाउन थानाध्यक्ष राजीव तिवारी, सिकंदरा थानाध्यक्ष आशीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया था. जिसमें पाठक और मिर्चा के इलाके में दो बड़ी शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से 40 लीटर देसी शराब, तीन हजार किलो जावा महुआ और शराब बनाने की सामग्री को बरामद किया है.

शराब और सामग्री के किया गया नष्ट: पाठक और मिर्चा इलाके से बरामद शराब और सामग्री को सुरक्षाकर्मियों ने आग के हवाले कर दिया. जबकि अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही तस्करों पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-जमुई: शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या


ABOUT THE AUTHOR

...view details