पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है. इसको लेकर नीतीश सरकार ने दोबारा से ल़ॉकडाउन लागू किया है. बढ़ते कोरोना केस के बावजूद लोग सतर्क नजर नहीं आ रहे हैं. वे अभी भी बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रशासन की ओर से बिना मास्क पहने घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है.
जमुई में मास्क न पहनने पर 50 रुपये जुर्माना
जमुई में बिना मास्क पहने सड़क पर चल रहे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 50 रुपये फाइन वसूला. खैरा मोड़ स्थित चौक के पास प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी और नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया. जहां दर्जनों लोगों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही उन्हें 2 मास्क देकर मास्क पहनने के लिए प्रेरित गया.
पटना में पुलिस ने कराई उठक-बैठक
वहीं, राजधानी में भी कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बिना मास्क के सड़कों पर इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं. पटना के चौक-चौराहों पर खड़े मजिस्ट्रेट उन्हें फाइन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बिना मास्क पहने व्यक्तियों को उठक-बैठक कर सबक सिखाती नजर आ रही है.