बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: 3 युवकों की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने सदर थाने का किया घेराव - police station surrounded in jamui

सदर थाना क्षेत्र में हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया. जिसके बाद ग्रामीण गुस्सा हो गए और थाने का घेराव किया. मौके पर पुहंचे सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एसडीओ लखिन्द्र पासवान किसी तरह से समझाकर हंगामा कर रहे लोगों को हटाया.

जमुई
जमुई

By

Published : Mar 5, 2020, 7:41 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 8:31 AM IST

जमुई:सदर थाना क्षेत्र के भगवना गांव से 3 युवक की गिरफ्तारी और महिला के साथ बदसलूकी करने के आरोप में सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को सदर थाने का घेराव किया. साथ ही जमकर हंगामा भी किया.

थाने का घेराव करते लोग

बता दें कि 16 फरवरी को थाना क्षेत्र के अमरथ पंचायत के पूर्व मुखिया के भाई मोहम्मद मेराज की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी मामले में सदर थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के भगवना गांव में छापेमारी की जिसमें गांव के प्रदीप महतो, संजय यादव और विजय यादव को गिरफ्तार कर सदर थाने ले आई.

पेश है रिपोर्ट

गिरफ्तार युवकों की रिहाई की मांग
हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय लोग गुस्सा हो गए और सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे सब ने मिलकर थाने का घेराव किया. इन लोगों की मांग थी कि गिरफ्तार तीनों युवकों की रिहाई की जाए. घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एसडीओ लखिन्द्र पासवान मौके पर पहुंचे. उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर हटाया.

Last Updated : Mar 5, 2020, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details