बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पुलिस ने लकड़ी से लदे वाहन को किया जब्त, हिरासत में दो लोग - जमुई समाचार

जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से ट्रैक्टर पर लदे लकड़ी को जब्त किया है. इसके साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दे दी है.

police seized vehicle loaded with illegal wood
लकड़ी से लदे वाहन को जब्त किया गया

By

Published : Oct 6, 2020, 1:00 PM IST

जमुई:पुलिस ने अवैध रूप से लकड़ी लादकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं इस मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दे दी गई है.
अवैध लकड़ी बरामद
जिले में झाझा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाराजोर कावर मुख्य पथ पर कावर की ओर से एक ट्रैक्टर पर अवैध रूप से लकडी कटवाकर कुछ लोग झाझा की ओर जा रहे हैं. इस बात की सूचना मिलते ही एसएचओ श्रीकांत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और कावर गांव के पास से लकड़ी लदे वाहन को जब्त कर लिया.
वन विभाग को दी गयी सूचना
एसएचओ ने बताया कि लकड़ी तस्करी किए गए मामले में दो लोगो को हिरासत मे लिया गया है. इनकी पहचान साकिन सोहजाना निवासी अरविंद कुमार शर्मा और दूसरा बलियो निवासी उस्मान खान के रूप में की गई है. इन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details