जमुई (झाझा): गुप्त सूचना के आधार पर झाझा पुलिस ने अवैध बालू तस्करों के खिलाफ कारवाई करते हुए अलग अलग जगहों से दो बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. वहीं दोनो वाहन के चालक पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गए.
जमुई: अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार - अवैध बालू तस्करों के खिलाफ कारवाई
गुप्त सूचना के आधार पर झाझा पुलिस ने अवैध बालू तस्करों के खिलाफ कारवाई करते हुए अलग अलग जगहों से दो बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है.
थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि पुलिस को एक ट्रैक्टर से अवैध रुप से एकडारा की ओर बालू लेकर जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद उक्त स्थल पर पुलिस पहुंची तो चालक पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर फरार हो गया. वही फिर से रजलागांव की ओर भी बालू लदे वाहन के गुजरने की गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद उक्त स्थल पर भी छापेमारी की गई. जहां से बालू लदे वाहन को जब्त कर लिया गया.
खनन विभाग को सुपुर्द किया गया दोनों ट्रैक्टर
दोनो छापेमारी में पुलिस को देखकर वाहन चालक फरार हो गए. वहीं पुलिस ने दोनो जगहों से ट्रैक्टर को जब्त कर झाझा थाना ले आई. साथ ही आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को खनन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया.