जमुई: वर्ष 2018 में झाझा में एक रेलवे कर्मचारी की हत्या मामले में दर्ज प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त के घर परकुर्की-जब्ती की गई. झाझा रेल पुलिस ने जमालपुर रेल पुलिस और चकाई पुलिस के सहयोग से चकाई थाना क्षेत्र के पोझा पंचायत अंतर्गत नांहिया गांव स्थित परमेश्वर मुर्मू के घर में कुर्की-जब्ती अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में दोषी ड्राइवर का लाइसेंस होगा रद्द, वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी होगा कैंसिल
कई वर्षों से फरार
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे झाझा रेल पुलिस के थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि रेलवे कर्मचारी हत्याकांड मामले में परमेश्वर मुर्मू नामजद आरोपी था. जो पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था. न्यायालय से उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती का वारंट जारी होने पर उसके घर पर कुर्की-जब्ती की गई.
ये भी पढ़ें:अवैध वसूली में कार्रवाई, SP ने थानाध्यक्ष समेत 15 जवानों को किया निलंबित
साइकिल सहित अन्य सामानों की कुर्की
इस दौरान उसके घर में पुलिस ने दरवाजे, खिड़की, बक्सा, कपड़ा, बर्तन, साइकिल सहित अन्य सामानों की कुर्की-जब्ती की और उसे अपने साथ झाझा रेल थाना ले गए. वहीं कुर्की-जब्ती के दौरान आरोपित के घर के सभी लोग वहां से फरार हो गए.