बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, 2 बाइक जब्त, तस्कर फरार

चकाई थाना क्षेत्र के कोठिया गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और जावा महुआ बरामद किया है. इसके अलावा 2 बाइक को भी जब्त किया गया है.

Jamui
भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और जावा महुआ बरामद

By

Published : Jan 29, 2021, 8:49 PM IST

जमुई: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया शराब बैचने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि पुलिस भी लगातार छापेमारी कर इन शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर रही है. ताजा मामला जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के कोठिया गांव से सामने आया है. यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और जावा महुआ बरामद किया है. इसके अलावा 2 बाइक को भी जब्त किया गया है.

पुलिस ने की भारी मात्रा में शराब जब्त
चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से कुछ तस्कर जंगल के रास्ते शराब की शराब की खेप बटिया की ओर ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने कोठिया गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया. इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रहे 2 बाइक पर सवार युवक पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने जब बाइक की जांच पड़ताल की तो बाइक में एक कार्टन से 21 बोतल बियर और 23 बोतल शराब बरामद किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने 2 बोरे जावा महुआ भी बरामद किया.

यह भी पढ़े:5 लाख में थाना सेट? दलाल और शराब तस्कर के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल, जांच के आदेश

अज्ञात तस्करों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर जावा महुआ को देसी शराब बनाने के लिए ले जा रहे थे. वहीं, अंग्रेजी शराब को ऊंची कीमत पर बेचने के लिए जमुई की ओर ले जा रहे थे. पुलिस ने शराब को जब्त कर मामले में अज्ञात शराब तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस अभियान में अवर निरीक्षक देव कुमार सिंह समेत बीएमपी के जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details