जमुई: बिहार के जमुई की दो युवती कानपुर से बरामद (Two Girls Of Jamui Recovered From Kanpur) हुई है. दोनों युवती इंस्टाग्राम के जरिए रैकेट चलाने वाली एक महिला के संपर्क में आकर कानपुर पहुंच गई थी. जिसे सदर थाने की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए कानपुर से बरामद कर लिया है. पुलिस दोनों युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. युवती के गायब होने के बाद परिजनों ने थाने में आवेदन देकर अपहरण का मामला दर्ज करवाया था.
ये भी पढ़े:किशनगंज: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 महिला समेत 4 पुरुष गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक बीते 5 अगस्त को जमुई शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली दो युवती एक रैकेट चलाने वाली महिला के संपर्क में उस वक्त आई, जब वह इंस्टाग्राम चला रही थी. दोनों युवती का परिचय कानपुर की एक महिला से हुआ और कई दिनों तक दोनों ने चैट और वीडियो कॉलिंग के जरिए आपस में बातचीत की. जिससे दोनों युवती प्रभावित हो गई. इसके बाद महिला द्वारा वाहन भेजकर दोनों को कानपुर बुला लिया गया.
घटना के बाद पीड़ित के परिजनों द्वारा सदर थाने में 10 अगस्त को अपहरण का मामला दर्ज कराया गया. सदर थाने के महिला अवर निरीक्षक यशोदा कुमारी को उसे बरामद करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. जिसके बाद सदर थाने की पुलिस लगातार युवती के मोबाइल का लोकेशन ट्रैस कर रही थी. जैसे ही युवती का लोकेशन उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में मिला. उसके बाद जमुई एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. टीम को 19 दिसंबर को युवती के लोकेशन के आधार पर इलाहाबाद भेजा गया.