बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजस्थान से भगाई गई लड़की जमुई से बरामद, बहला-फुसलाकर लाया था युवक

जमुई पहुंची राजस्थान की पुलिस ने बताया कि बरामद लड़की के परिजनों द्वारा 11 सितम्बर को आरोपी युवक के खिलाफ बहला फुसलाकर लड़की को भगाकर ले जाने का नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

जमुई

By

Published : Sep 19, 2019, 7:38 AM IST

जमुई: जिले के चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के उरदबारी गांव में राजस्थान से भागायी गयी लड़की को राजस्थान पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि लड़की के परिजनों के द्वारा थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था. इसी कारण से पुलिस लड़की के बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही थी.

शादी की नियत से भगायी गई थी लड़की
बताया जाता है कि चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत उरदबारी गांव निवासी सीताराम पंडित ने लड़की को बहला फुसलाकर ले आया था. वह जयपुर में रहकर मजदूरी करता था. इसी दौरान उसे इस लड़की से प्रेम हो गया और शादी के नियत से भगाकर अपने गांव ले आया.

पुलिस ने लड़की को किया बरामद

लड़की को राजस्थान ले गई पुलिस
जमुई पहुंची राजस्थान की पुलिस ने बताया कि बरामद लड़की के परिजनों द्वारा 11 सितम्बर को आरोपी युवक के खिलाफ बहला फुसलाकर लड़की को भगाकर ले जाने का नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद कांड संख्या 644/19 एवं 363 आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई. राजस्थान पुलिस लड़की को अपने साथ ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details