जमुई:जिले के चंद्रमंडीह थाना के ठाड़ी पंचायत के हरला गांव निवासी नुनवा बेसरा को चन्द्रमंडी पुलिस ने हरला गांव स्थित जंगल के पास से 17 दिन बाद बरामद कर लिया. इस मामले में चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि अपहृत व्यक्ति नुनुवा बेसरा ने बताया कि उसे 9 अगस्त को सुबह सोनो सगवरिया गांव के मुंशी हासदा घर से बुलाकर ले गया था.
विरोध करने पर मारपीट
वहां से ले जाने के क्रम में नुनुवा ने देखा कि उनके खेत में जयपाल टूडू, छोटेलाल टुडु, मानिक सोरेन, छोटेलाल सोरेन, संजय सोरेन, सुरेंद्र सोरेन, मंजू सोरेन और माधव सोरेन उनके खेत को जोत रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने इसका विरोध किया तो, उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और हाथ-पांव बांधकर सिधेसरी जंगल ले जाकर रख दिया.