जमुई:जिले केझाझाथाना क्षेत्र अंतगर्त बरमसिया गांव में संदिग्घ स्थिति में पुलिस ने एक शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. जानकारी अनुसार बरमसिया गांव निवासी रामोतार यादव का 38 वर्षीय पुत्र संजय यादव बताया जा रहा है.
जमुई में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी है पुलिस - jamui today news
जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरे से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. जानकारी के मुताबिक मृतक बेंगलुरू में जॉब करता था. लाॅकडाउन में वह अपने घर आया था. बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिनों से तनाव में था.
खोजबीन के बाद मिला युवक का शव
संजय बुधवार को बिना बताए घर से निकलकर गांव स्थित अपने पुराने मकान में आ गया था. उसके बाद परिजनों के द्वारा खोजबीन किये जाने के बाद जब पुराने मकान में आकर देखे तो बंद कमरे में संजय का शव फंदे से लटका हुआ था. घटना की जानकारी धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गया, जिसके बाद इस बात की जानकारी झाझा पुलिस को प्राप्त हुआ.
तनाव में था संजय
एसआई विजय कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. इधर पुलिस को परिजनों ने बताया कि संजय की मानषिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह बीते कई दिनों से तनाव में था.
जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सही वजह का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों की ओर से अबतक किसी भी प्रकार का आवदेन पुलिस को नहीं मिला है.
बेंगलुरु में करता था कामकाज
बताया जाता कि मृतक बेंगलुरु में रहकर कामकाज करता था और वह लाॅकडाउन में अपने घर आया हुआ था. मृतक का एक पांच वर्षीय पुत्र है. इधर घटना के बाद पूरे इलाके मे सनसनी फैला हुआ है.