बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने 50 लाख वसूले, 4 हजार से अधिक वाहन जब्त - sp arvind kumar verma

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में 50 लाख से अधिक की वसूली हुई है. साथ ही 70 मामले दर्ज किए गए हैं और 100 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. मास्क नहीं पहने वाले 2 हजार से अधिक लोगों से 1 लाख 38 हजार से अधिक की वसूली की गई है.

बांका में लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने 50 लाख वसूले, 4 हजार से अधिक वाहन जब्त
बांका में लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने 50 लाख वसूले, 4 हजार से अधिक वाहन जब्त

By

Published : Aug 5, 2020, 6:12 PM IST

बांका: कोरोना संक्रमण के दौरान जारी लॉकडाउन में बांका पुलिस ने लोगों से 50 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला है. 22 मार्च से जारी लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस सख्त रही. वहीं, बुधवार तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 पहुंच गया.

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कुल 70 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 100 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 4 हजार 661 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं, 50 लाख से अधिक की वसूली अब तक की गई है. मास्क नहीं पाने वाले 2 हजार 277 लोगों पर कार्रवाई की गई है.

नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
एसपी ने आगे बताया कि मास्क नहीं पहनने वालों से 1 लाख 38 हजार 850 का चालान काटा गया है. उन्होंने कहा कि लोगों से लगातार मास्क पहन कर घर से निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार इसको लेकर माइकिंग करवाया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो मानने को तैयार नहीं है. ऐसे लोगों के विरुद्ध ही पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details