जमुईःबिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद धरल्ले से शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने जिले में विदेशी शराब की खेप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामला जमुई-चकाई मुख्य मार्ग का है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गिरिडीह से एक कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को लखीसराय की ओर ले जाया जा रहा है. इसके बाद उत्पाद विभाग की एक टीम ने जमुई चकाई मुख्य मार्ग के बटिया के पास जांच अभियान चलाया. शराब तस्कर यहां से पुलिस को चकमा देकर लखीसराय की ओर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा करते हुए महिसौड़ी चौक के पास उन्हें पकड़ लिया.