बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः कार से 10 कार्टन विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - जमुई चकाई मुख्य मार्ग

उत्पाद पुलिस की टीम ने जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के बटिया के पास जांच अभियान चलाया. शराब तस्कर यहां से पुलिस को चकमा देकर लखीसराय की ओर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा करते हुए महिसौड़ी चौक के पास उन्हें पकड़ लिया.

jamui
jamui

By

Published : Jan 23, 2021, 4:19 PM IST

जमुईःबिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद धरल्ले से शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने जिले में विदेशी शराब की खेप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामला जमुई-चकाई मुख्य मार्ग का है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गिरिडीह से एक कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को लखीसराय की ओर ले जाया जा रहा है. इसके बाद उत्पाद विभाग की एक टीम ने जमुई चकाई मुख्य मार्ग के बटिया के पास जांच अभियान चलाया. शराब तस्कर यहां से पुलिस को चकमा देकर लखीसराय की ओर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा करते हुए महिसौड़ी चौक के पास उन्हें पकड़ लिया.

इसी कार से बरामद हुई थी शराब.

ये भी पढ़ेःबैंक अफसर बनकर साइबर ठगों ने अकाउंट से उड़ा लिए 1 लाख 47 हजार रुपये

10 कार्टून विदेशी शराब
पुलिस ने मारुति सुजुकी कार से 10 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गिरिडीह जिले के भंडारीडीह निवासी मोहम्मद इरफान खान और रणवीर सिंह के रूप में की गई है. दोनों तस्करों को पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि पुलिस के बरामद किए गए शराब की कीमत लगभग दस लाख रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details