जमुई: जिले में धनतेरस के अवसर पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर देर शाम तक पुलिस बल की ओर से झाझा बाजार मे गश्ती किया गया. शहर में धनतेरस पर खरीददारी को लेकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इसे देखते हुए थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार दलबल के साथ पूरे बाजार का पैदल भ्रमण किया. इसके अलावा हर मोड़ पर पुलिस बल भी नियुक्त की गई है.
जमुई: त्योहारों को लेकर पुलिस ने तेज की गश्ती, शांति बनाए रखने की अपील - जमुई समाचार
धनतेरस के अवसर पर बाजारों में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने गश्ती तेज कर दी है. शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर देर रात तक पुलिस के जवानों बाजार में डटे रहे.
पुलिस के माध्यम से की गई गश्ती
थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि क्षेत्र का मुख्य बाजार होने के कारण धनतेरस पर बाजार मे अत्यधिक भीड़ हो जाती है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से लोग धनतेरस पर खरीददारी के लिये आते हैं. ऐसे में खरीददार के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके, इसे लेकर पुलिस के माध्यम से लगातार गश्ती की जा रही है, जिससे बाजार में घूमने वाले अवांछित लोगों के मन मे पुलिस प्रशासन का भय उत्पन्न हो सके.
थानध्यक्ष ने लोगों से किया अपील
धानाध्यक्ष ने कहा कि बाजार में बेवजह घूमने वालों पर भी पुलिस पैनी नजरे बनाए हुए हैं. वहीं थानाध्यक्ष ने इस दौरान लोगों से अपील भी किया कि जो लोग खरीददारी कर चुके हैं वे लोग घर चले गए.