जमुई: जिले के दरखा पंचायत के मुखिया प्रकाश महतो हत्याकांड (Mukhiya Prakash Mahto Murder Case) के 13 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी. इस मामले में मृतक के पुत्र ने अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों के घर इश्तेहार चिपका दिया और कहा कि समय से हाजिर नहीं हुए तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव परिणाम के बाद सूबे में 'खूनी खेल', बिहार के 4 नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या से खौफ
इस मामले में सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मुखिया हत्याकांड में एसपी के निर्देश के बाद सभी आरोपियों के घरों पर ढोल नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाया गया है. सभी आरोपियों को जल्द आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया है. आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.