बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: SP समेत पुलिस पदाधिकारियों ने 5 दिन वेतन देने का किया ऐलान, बोले- कोरोना को देनी है मात

बिहार में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जहां पुलिसकर्मी 24 घंटे सेवा दे रहे हैं. वहीं, जमुई में पुलिस महकमे के आला अधिकारियों नेअपना वेतन भी देने का ऐलान किया है.

जुमा
जुमा

By

Published : Mar 27, 2020, 8:32 PM IST

जमुई:कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पुलिस एसोसिएशन ने एसपी, डीएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन कर अपने 5 दिन का वेतन देने का ऐलान किया है. वहीं, इस दौरान पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने जानकारी देते बताया कि 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण गरीब असहाय लोग काफी परेशान हैं. उनकी मदद के लिए पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से सहायता राशि दे रहा है.

मुकेश सिंह ने बताया कि जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री तथा हैंड सैनीटाइजर, मास्क और कोरोना से बचाव को लेकर जरूरी सामग्री वितरण करने पर सहमति बनी है. जिसके बाद एसपी कार्यालय में एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं एसपी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना से बचाव एवं रोकथाम तथा गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए एसपी, एसडीपीओ डीएसपी रैंक के पदाधिकारी अपने वेतन से 5 दिन तथा इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी अपने वेतन से 2 दिन का वेतन देंगे.

जमुई से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

गरीबों को दिया जाएगा मुफ्त सामान
वहीं, जानकारी देते हुए एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू एसपी ने बताया कि जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी इन रुपयों से जिले के गरीब एवं असहाय लोगों के बीच चावल, दाल, आलू, प्याज, सैनिटाइजर, डिटॉल मास्क सहित अन्य जरूरी सामान का वितरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details