बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: STET परीक्षा के दौरान लाठीचार्ज, बोले विजय प्रकाश- विधानसभा पटल पर रखा जाएगा मामला

विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि सरकार संवेदनहीन हो गई है. वैसे तो बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ जैसे नारे देती है. पर सच्चाई यह है कि उसी बेटियों को पीटा जाता है. हम इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे.

जमुई
जमुई

By

Published : Jan 29, 2020, 10:37 PM IST

जमुई:एसटीईटी परीक्षा में हुए हंगामे को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. जिस प्रकार से छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, उसको लेकर आरजेडी मुखर हो गई है. मामला है कि एसटीईटी परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन के अंदर जाने नहीं दिया गया. इससे उग्र होकर छात्रों ने प्रदर्शन किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज की.

किरण कुमारी, घायल परीक्षार्थी

विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि सरकार संवेदनहीन हो गई है. वैसे तो बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ जैसे नारे देती है. पर सच्चाई यह है कि उसी बेटियों को पीटा जाता है. हम इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे. बजट सत्र के दौरान जोर-शोर से इस घटनाक्रम को सदन के पटल पर रखा जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

'शांतिपूर्ण विरोध पर भी पुलिस ने बरसाई लाठी'
परीक्षार्थियों का आरोप है कि जब वह परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचे तो काफी भीड़ हो गई. उन्हें अंदर जाने का मौका नहीं मिला. जब इसको लेकर हमने शांतिपूर्ण विरोध किया तो पुलिस ने लाठियां बरसाई. बता दें कि जिले के केकेएम कॉलेज, जवाहर हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल परीक्षा सेंटरों पर पुलिस ने परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details