बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की सख्त नजर, घुमक्कड़ों से करवाई उठक-बैठक - सोशल डिस्टेंसिंग

लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. कोरोना के खिलाफ अभियान में लोगों से सहयोग की भी अपील की है.

police
police

By

Published : Apr 16, 2020, 10:51 PM IST

जमुई: कोरोना वायरस को लेकर देश में लगे लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद पुलिस ने काफी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. डीएम की तरफ से स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि उल्लघंन करने वाले पर सख्त एक्शन लिया जाए.

बेंक के आगे पुलिस ने लगाया टेंट

घुमक्कड़ों से कराई गई उठक-बैठक
इसको लेकर गुरुवार को चकाई के अंचलाधिकारी अजित कुमार झा और थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से घूमकर लॉकडाउन का उलंघन करने वाले कुछ लड़कों को कान पकड़ कर उठक-बैठक कराई. साथ ही यूको बैंक में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए सड़क से बैंक तक टेन्ट लगा दिया है ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें.

राशन डीलरों को सख्त निर्देश

पुलिस ने सभी को दिए निर्देश
वहीं, जन वितरण प्रणाली के डीलरों को भी सख्त निर्देश दिया गया है कि सरकारी अनाज का सही वितरण हो. कई जगहों से राशन वितरण में गड़बड़ी की खबरें सामने आ रही थीं, जिसके बाद प्रशासन ने यह हिदायत दी. निर्देशित समय अवधि से ज्यादा देर तक खुली दुकानों पर भी नकेल कसी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details