जमुई:जिला में एक युवक की मौत के बाद उसका भाई लगातार दो दिनों से थाने और एसपी ऑफिस का चक्कर काट रहा है. लेकिन पुलिस आवदेन नहीं ले रही है. इसके बाद उसने जमुई के राजद विधायक विजय प्रकाश से गुहार लगाई है.
पूरा मामला 24 जुलाई का है. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हथियावर गांव का जयनंदन कुमार अपने घर से अचानक लापता हो गया. परिजनों ने सोचा कि वो अपने मित्र से मिलने गया है. इसके बाद 27 जुलाई को पटना जीआरपी ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र को जयनंदन की मौत की सूचना दी. पोस्टमॉर्टम के बाद जयनंदन का शव परिजनों को सौंप दिया गया. लेकिन परिजनों को शक है कि जयनंदन की हत्या की गई है. इस बाबत वो न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
जानकारी देते फरियादी और राजद विधायक परिजनों की मांग
परिजनों की मांग है कि पुलिस मृतक जयनंदन की मौत का पता लगाए. लापता हुआ जयनंदन कैसे पटना पहुंच गया. उसकी मौत कैसे हुई. परिजन युवक की मौत पर हत्या की आशंका जता रहे हैं. इसलिए आवेदन देना चाहते हैं. लेकिन पुलिस टालमटोल कर रही है. आवेदन नहीं ले रही है.
सीएम नीतीश और डीएसपी दें जवाब- राजद विधायक
जमुई विधायक और पूर्व मंत्री राजद नेता विजय प्रकाश ने इस पूरे मामले में कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी से पूछना चाहता हूं कि सुशासन कहां है? यहां तो आवेदन जमा करने में रोजाना थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक का चक्कर लगाना पड़ रहा है. जब पुलिस जन प्रतिनिधि की नहीं सुन रही है, तो जनता के साथ क्या सलूक करती होगी, इसका सहज अंदाज लगाया जा सकता है.