जमुई:बिहार सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउनलगाया है. इसके बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं. लेकिन बेवजह घूमने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. शनिवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस ने उठक-बैठक भी कराया.
ये भी पढ़ेंःकटिहार: डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने कम्युनिटी किचन का लिया जायजा, खुद चखा भोजन
चेतावनी देकर छोड़ दिया गया
झाझा स्टैंड के पास पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सड़क से गुजर रहे वाहनों की जांच की. इस दौरान बिना हेलमेट पहने और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले युवकों को पुलिस ने सजा के रूप में कान पकड़कर उठक-बैठक कराया है. हालांकि बाद में पुलिस द्वारा सभी युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
लॉकडाउन के गाइडलाइन का उल्लंघन
झाझा स्टैंड जांच चेक पोस्ट पर ड्यूटी में कार्यरत एएसआई मनोहर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले और बगैर हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालकों को रोककर उठक-बैठक करवाया गया है. गाइडलाइन का पालने करने और हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने की चेतावनी देते हुए सभी को छोड़ दिया गया है.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलें और बगैर मास्क और हेलमेट पहने मोटरसाइकिल से यात्रा ना करें. प्रशासन को मदद करें ताकि कोरोना पर हमलोग जल्द काबू पा लें.