बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लावारिस हालत में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Dead body of young man recovered

जिले के चंद्रमंडीह थाना पुलिस ने सूचना पर सड़क किनारे से एक शव को बरामद किया. परिजनों के मुताबिक बीते शुक्रवार से काम करके घर लौटने के दौरान युवक लापता हो गया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

body of missing youth recovered
body of missing youth recovered

By

Published : Jan 30, 2021, 8:31 PM IST

जमुई: जिले में अपराधियों के हौसले परवान पर है. वहीं जिला पुलिस के हाथ अधिकतर मामले में खाली रहने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. ताजा मामला बिहार झारखंड बोर्डर पर चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत बसबुटिया गांव के समीप का है. जहां पुलिस ने शनिवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद किया है.

चंद्रमंडीह पुलिस के मुताबिक सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचान मिली थी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं, युवक की पहचान सीमावर्ती झारखंड के जसीडीह थाना अंतर्गत निवासी भीखू दास 22 वर्ष के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें -सुपौल: प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू से गोद कर हत्या, तीन गिरफ्तार

लापता युवक का शव बरामद
बताया जाता है कि मृतक पेशे से मजदूर था और प्रतिदिन देवघर जाकर मजदूरी करता था. देवघर से मजदूरी कर वापस लौटने के क्रम में शुक्रवार की देर शाम से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. शनिवार को उसका शव बरामद होने की सूचना मिली. पुलिस इस संबंध में झारखंड के जसीडीह पुलिस के साथ जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details