जमुई: जिले में अपराधियों के हौसले परवान पर है. वहीं जिला पुलिस के हाथ अधिकतर मामले में खाली रहने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. ताजा मामला बिहार झारखंड बोर्डर पर चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत बसबुटिया गांव के समीप का है. जहां पुलिस ने शनिवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद किया है.
चंद्रमंडीह पुलिस के मुताबिक सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचान मिली थी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं, युवक की पहचान सीमावर्ती झारखंड के जसीडीह थाना अंतर्गत निवासी भीखू दास 22 वर्ष के रूप में हुई है.