जमुई:जिले के चकाई प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खेरशाला स्कूल परिसर में बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने गरीबों में कंबल वितरण किया. छोटे बच्चों और दिव्यांगों को कंबल के साथ-साथ बिस्किट भी दिए. युवाओं के बीच बेट, बॉल, विकेट, फुटबॉल, जर्सी सहित अन्य खेल सामग्री का वितरण किया.
जमुई: नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटा सामान - Police distributed goods to the needy
जमुई के नक्सल प्रभावित इलाके में एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया. वितरण के मौके पर एसपी ने कहा कि सही रास्ता चुनना जरूरी है. गलत रास्ता तबाही की ओर ले जाएगा. इस दौरान किसी भी परेशानी पर लोगों को चकाई और चन्द्रमंडीह पुलिस से संपर्क करने की अपील की.
पुलिस पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने को लेकर गांव-गांव में जाकर गरीब निसहाय लोगों को जमुई पुलिस की ओर से कंबल और घरेलू सामान देकर सहायता करने का कार्य कर रही है. ग्रामीणों को सन्देश दिया कि वे ठंड से बचें. बच्चे पढ़ाई जारी रखें. बच्चों के सुरक्षित भविष्य को नक्सलवाद से दूर रहें और क्षेत्र को विकसित करने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें.
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि अगर किसी को कोई अभी असुविधा हो रही हो तो चकाई और चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष से संपर्क कर अपनी परेशानियों को साझा करें. क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई भी गतिविधियां भी नजर आ रही हो तो सरकारी नंबरों पर संपर्क कर सकते है. मौके पर डीएसपी लाइन आशीष कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी लालबाबू यादव, एएसपी अभियान, सुधांशु कुमार,सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ 215 चकाई अविनाश कुमार, चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार, चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, एसआई जैनेंद्र कुमार, विश्वमोहन झा, योगेंद्र यादव सहित भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद थे.