बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: नक्सल प्रभावित इलाके में जवानों ने की अफीम की खेती नष्ट

जमुई की चकाई पुलिस और सीआरपीएफ 215 के जवानों ने बड़ी मात्रा में अफीम की खेती को नष्ट की है. बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित और लाल गलियारे के रूप में विख्यात बोंगी पंचायत में नक्सलियों द्वारा बड़ी मात्रा में किए जा रहे अफीम की खेती को नष्ट किया गया.

poppy crop destroyed in jamui
poppy crop destroyed in jamui

By

Published : Feb 10, 2021, 4:52 PM IST

जमुई: नक्सलियों द्वारा बड़ी मात्रा में किए जा रहे अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. चकाई पुलिस और सीआरपीएफ 215 के जवानों को सफलता मिली है.

अफीम की खेती नष्ट

अफीम की खेती नष्ट
इस संबंध में चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बोंगी पंचायत के खूंटीटांड़ एवं पथरिया इलाके में नक्सलियों द्वारा बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है. सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ 15 बटालियन के जवानों के सहयोग से बुधवार की सुबह उस इलाके में अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने अफीम की फसल को नष्ट कर दिया.नष्ट किए गए हफीम की अनुमानित कीमत एक करोड़ के करीब बताई जाती है.

यह भी पढ़ें- पदभार ग्रहण करते ही बोले मंत्री श्रवण कुमार- सात निश्चय पार्ट-2 प्राथमिकता

अनुमानित कीमत एक करोड़
संभावना जताई जा रही है कि इलाके में सक्रिय नक्सली नेता पिंटू राणा, मतलू तूरी के देखरेख में स्थानीय लोगों के सहयोग से अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस इस कामयाबी से काफी उत्साहित है.अभियान में चकाई थाना के अवर निरीक्षक संजय कुमार सीआरपीएफ 215 के कंपनी कमांडर अविनाश राय सहित अन्य जवान एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details