बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: 3 एकड़ में लगे अफीम को पुलिस ने किया नष्ट - अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अफीम की खेती

जमुई पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अफीम की खेती की जा रही है. सूचना के आधार पर चकाई पुलिस और सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की और जंगल में जाकर अफीम को नष्ट किया.

अफीम
अफीम

By

Published : Feb 19, 2020, 10:58 PM IST

जमुई:चकाई पुलिस और सुरक्षाबलों ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने लगभग तीन एकड़ में लगे अफीम को नष्ट किया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि बोगी पंचायत के खूंटीटांड़ जंगल में अफीम की खेती की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और अवैध अफीम को नष्ट किया.

अफीम की खेती

मामले पर झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चकाई के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अफीम की खेती की जा रही है. जिसके बाद एसपी अभियान सुधांशु कुमार, चकाई इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी, सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट राधेश्याम मीणा ने एक टीम गठित की और जंगलों में पहुंचकर, अफीम को नष्ट किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीआईजी मनु महाराज ने दी जानकारी

डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि जमुई पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से अवैध अफीम को नष्ट कराया गया. यह इलाका घनघोर नक्सल प्रभावित है. इस इलाके में पहले भी पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हो चुकी है. यह मुठभेड़ बीते साल मार्च महीने में हिंदला के पास हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details