जमुई: सोनो थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर तैलिया छौराठ गांव के जंगल में चलाए जा रहे शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. वहां से भारी मात्रा में देशी शराब और उसके निर्माण में लगी सामग्रियों को भी नष्ट किया गया.
पुलिस ने शराब की भट्ठियों को किया ध्वस्त, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज - fir filed
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस अज्ञात शराब कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
सोनो थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. जानकारी मिलने पर एसआई मृत्युंजय कुमार और दूसरे सीआईटी के जवानों को लेकर तेलिया छोराठ गांव के नजदीक के जंगल में छापेमारी की गई. जहां पर देशी शराब निर्माण में लगे जाबा महुआ से भरे दर्जनों ड्रम बरामद हुए. पुलिस ने इसे नष्ट किया.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस अज्ञात शराब कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.