बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: शराब से भरे वाहन जब्त, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस - पुलिस ने गाड़ी की जब्त

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब से भरे वाहन को जब्त किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शराब से भरे वाहन को पुलिस ने किया जब्त
शराब से भरे वाहन को पुलिस ने किया जब्त

By

Published : Jun 8, 2021, 1:38 PM IST

जमुई (झाझा): मंगलवार की अहले सुबह झारखंड की ओर से बिहार लाई जा रही भारी मात्रा में हजारों रुपये की शराब झाझा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन के साथ जब्त किया है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि एक सफेद रंग की सफारी गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लेकर नारगंजो की ओर से झाझा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है.

ये भी पढ़ें-सिवान: उत्पाद विभाग की छापेमारी में विदेशी शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को देख भागने लगा आरोपी
सूचना मिलते ही एसएचओ श्रीकांत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर चालक ने अपना वाहन मोड़कर रजला हाॅल्ट की दिशा से भागने की कोशिश की. परंतु हाॅल्ट पर फाटक बंद रहने के कारण चालक ने वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-Patna Crime News: उत्पाद विभाग ने 275 कार्टन विदेशी शराब की बरामद, 25 लाख आंकी गई कीमत

जांच में जुटी पुलिस
एसएचओ ने बताया कि जब्त वाहन की तलाशी लिये जाने पर अलग-अलग ब्रांड के 180 एमएल से लेकर 750 एमएल की मात्रा से भरे विदेशी शराब का कुल 14 कार्टन वाहन से बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस वाहन मालिक का पता लग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details