जमुई: बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना अन्तर्गत टोला पहाड़ बाराजोर गांव में बुधवार को नक्सलियों ने पिता-पुत्र की हत्या (Naxalites Kill Father and Son) कर दी थी. पिता-पुत्र की हत्या के बाद सुरक्षा बल अब जाग चुका है. घटना के बाद एएसपी अभियान सुधांशु कुमार व सीआरपीएफ कमांडेंट मुकेश कुमार के नेतृत्व में चकाई, भेलवा घाटी, चरका पत्थर के सुरक्षा बल द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध कॉम्बिंग ऑपरेशन (Combing Operation) चलाया गया. सुरक्षा बल हत्या की घटना में शामिल नक्सलियों को पकड़ने की कोशिश (Trying to Catch Naxalites) में जुटी है.
ये भी पढ़ें- '...तो नीतीश कुमार ने भी मान ही लिया कि बाएं-दाएं करके बिहार में जहरीली शराब की होती है तस्करी'
नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन में भारी संख्या में पुलिस बल और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान शामिल थे. टोला पहाड़, सिमराढाव, कथावर मंझलाडीह, घोरसर सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में ऑपरेशन चलाया गया. चकाई, भेलवाघाटी, चरका पत्थर नक्सलियों के लिए सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है. सुरक्षा बलों की तरफ से इन स्थलों को चिन्हित कर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.