जमुई: सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर नई गाइडलाइन जारी होने के बाद शनिवार की शाम सात बजते ही पुलिस प्रशासन के साथ प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारी बाजार बंद कराने के लिए सड़कों पर उतर गए. बीडीओ सुनील कुमार चांद, सीओ अजीत कुमार झा, चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ चकाई बाजार, नीचे बाजार, जयप्रकाश चौक, सब्जी मंडी, चकाई मुख्य चौक, प्रखंड मुख्यालय के एरिया में पैदल ही मार्च करते रहे.
ये भी पढ़ें-भागलपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम की अपील, समाज के लोग करें सहयोग
पुलिस को देख दुकानदार दुकान करने लगे बंद
इस दौरान उन्होंने सरकार से मिले निर्देश के आधार पर आठ बजे ही दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया. इस दौरान पदाधिकारियों के भ्रमण के दौरान अधिकांश दुकान सात बजे के बाद भी खुली रही लेकिन पदाधिकारियों के पैदल भ्रमण करने के बाद अचानक सभी दुकानदार शटर गिराकर निकल गए.
ये भी पढ़ें-बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुंगेर के डीएम ने लगाए प्रतिबंध
'कोरोना रोकथाम के लिए सभी लोगों को जागरुक होना जरूरी'
बीडीओ सुनील कुमार चांद ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी लोगों को जागरूक होना जरूरी है. इस निर्देश के तहत सरकार के आदेश के आलोक में निर्देशों का पालन करना अति आवश्यक है. इस दौरान अवर निरीक्षक देव कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे.