जमुई:हरियाणा में लाखों की ठगी (Cyber Fraud In Haryana) करने वाले शख्स को जमुई के खैरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. साइबर क्राइम के आरोपी सूरज को हरियाण पुलिस और जमुई पुलिस ने मिलकर गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए हरियाणा की पुलिस टीम जमुई आई थी. आरोपी सूरज कुमार खैरा बाजार का रहने वाला है और बजरंगी मोदी का पुत्र बताया जा रहा है. ये हरियाणा के बदरपुर बॉर्डर में रहता था. वहीं से कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था.
ये भी पढ़ें-बिहार के पूर्व DIG से की थी लाखों की ठगी.. 3 दिन के अंदर 5 गिरफ्तार
लाखों की ठगी करनेवाला जमुई से गिरफ्तार :सूरज कुमार की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस की टीम शुक्रवार को खैरा पहुंची और खैरा पुलिस की सहयोग से आरोपी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस बारे में हरियाणा की पुलिस ने विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया है.
हरियाणा से ठगी करने वाला जमुई से गिरफ्तार :गिरफ्तार आरोपी को हरियाणा पुलिस की टीम ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा लेकर चली गई है.
'सूरज कुमार पर साइबर ठगी करने का आरोप है. पुलिस की टीम पता लगाकर इसकी गिरफ्तारी के लिए खैरा पहुंची थी. हरियाणा पुलिस को सहयोग कर सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है.'- सिद्धेश्वर पासवान, खैरा थाना अध्यक्ष