जमुई: जिले की सदर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. सभी चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जमुई: चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार - चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार
बाइक चोरी मामले में छापेमारी कर मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक निवासी रणवीर कुमार, खैरा के झिगोंई निवासी उत्सव कुमार और सिरचन नवादा निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले सदर थाना क्षेत्र के शीतला कॉलोनी से एक बाइक को अज्ञात चोरों ने चुरा था. जिसको लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं इसी मामले में सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को थाना क्षेत्र के सतगामा गांव के पास चुराए गए बाइक को रखे जाने की जानकारी प्राप्त हुई.
तीन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें सतगामा गांव के पास से चोरी की गई बाइक के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी में मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक निवासी रणवीर कुमार, खैरा के झिगोंई निवासी उत्सव कुमार और सिरचन नवादा निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.