जमुई(झाझा):बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. ताजा मामला झाझा के रजला हॉल्ट का है. जहां पुलिस ने 10 बोतल शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.
जमुई: शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - जमुई झाझा
जमुई के झाझा में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने इलाके में शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. इस दौरान शराब तस्कर को झाझा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार झाझा पुलिस को गुप्ता सूचना प्राप्त हुआ कि रजला हाॅल्ट के पास एक व्यक्ति शराब तस्करी के लिये जा रहा है. जिसके बाद पुअनि हरिशंकर राम दल बल के साथ पहुंचे और शराब से भरे थैला समेत एक युवक को गिरफ्तार किया.
थानाध्यक्ष ने की पुष्टि
पुलिस की ओर से थैले की तलाशी लिए जाने पर शराब बरामद हुआ. इधर थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गये युवक की पहचान धीपलपहड़ी गांव निवासी मोहन पुजहार के रूप मे हुई. पकड़े गए युवक पर झाझा थाना में मामला दर्ज करते हुये न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया.