बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: भारी मात्रा में देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - झाझा थानाध्यक्ष सिद्वेश्वर पासवान

जमुई के डुमरपोखर क्षेत्र से पुलिस ने शराब बेचते हुए एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

liquor smuggler arrested
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2020, 12:40 PM IST

जमुई(झाझा):बिहार मे पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्कर कानून का उल्लंघन कर आए दिन शराब की तस्करी करते नजर आ रहे हैं. वहीं, पुलिस भी लगातार ऐसे तस्करों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र अंतगर्त डुमरपोखर मोहल्ले से एक शख्स को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार की देर शाम को शराब बेचते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थानाक्षेत्र अंतगर्त डुमरपोखर मोहल्ले में एक व्यक्ति देसी शराब को रबड़ से निर्मित ट्यूब में भरकर ब्रिकी कर रहा है.

गुप्त सूचना के आघार पर हुई कार्रवाई
वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छापेमारी करते हुये उक्त तस्कर को शराब से भरे टयूब के साथ गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक शराब तस्कर सोनो थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. झाझा थानाध्यक्ष सिद्वेश्वर पासवान ने बताया कि तस्कर की पहचान सोनो थानाक्षेत्र अंतगर्त तेलियाछोराठ गांव निवासी बाबूलाल हेंम्ब्रम के रूप में की गई है. जिसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

शराब भट्टी को किया था ध्वस्त
बता दें कि दो दिन पहले भी झाझा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमरासोत गांव के पास जंगल में एक शराब भट्टी को ध्वस्त किया था. साथ ही वहां से 25 लीटर देसी शराब के साथ शराब बनाने में उपयोग की जाने वाले कई सामग्री बरामद की थी. इस सिलसिले में पुलिस ने शराब भट्टी के संचालक अरविंद यादव पर मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details