बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोवर्धन मंडल हत्या कांड मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार - पुलिस

गोवर्धन मंडल हत्या कांड में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. हत्या के बाद आरोपी फरार चल रहे थे. उक्त मामले में फरार अभियुक्त कैलाश मंडल को मंगलवार को सदर थाने की पुलिस ने महिसौड़ी चौक से गिरफ्तार किया.

जमुई
अभियुक्त को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 14, 2021, 12:55 PM IST

जमुई:गोवर्धन मंडल हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. चर्चित गोवर्धन मंडल हत्याकांड मामले में मंगलवार को सदर थाने की पुलिस ने एक अभियूक्त को महिसौड़ी चौक के पास से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:दाभोलकर, पानसरे मर्डर केस: सुनवाई शुरू करने के लिए तैयार CBI, SIT

लाठी से पीट-पीटकर की थी हत्या
29 दिसंबर 2020 को सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव में जमीन विवाद को लेकर कैलाश मंडल, पुनीत मंडल कमलेश कुमार सहित अन्य लोगों ने गोवर्धन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया था. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान गोवर्धन की मौत हो गई थी.

हत्या के बाद फरार थे आरोपी
हत्या के बाद सदर थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज किया और पुनीत मंडल के खिलाफ चार्जसीट दायर कर ली थी. जबकि उक्त मामले में फरार अभियुक्त कैलाश मंडल को मंगलवार को सदर थाने की पुलिस ने महिसौड़ी चौक से गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details