बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई के बबलू यादव हत्याकांड में पुलिस को मिली कामयाबी, आरोपी गिरफ्तार - जमुई में चर्चित बबलू यादव हत्याकांड

बिहार के जमुई में बबलू यादव हत्याकांड (Bablu Yadav murder case in Jamui) में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की निर्मम हत्याकर शव को फेंक दिया गया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बबलू यादव हत्याकांड
बबलू यादव हत्याकांड

By

Published : Oct 5, 2022, 12:16 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में चर्चित बबलू यादव हत्याकांड (Bablu Yadav murder case in Jamui) मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को खैरा थाना क्षेत्र के बोझायत से गिरफ्तार कर लिया है. 2 अक्टूबर को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोड़पारण आहर से बबलू यादव का शव बरामद किया गया था.

पढ़ें-जमुई: पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला, तीन मासूम हुए बेसहारा

निर्मम तरीके से की गई थी हत्या: बता दें कि 2 अक्टूबर को शव मिलने के बाद पुलिस ने शव की पहचान खैरा निवासी मुसहरू यादव का पुत्र बबलू यादव के रूप में की थी. बताया जाता है कि युवक को उसके साडू रामजी यादव ने सेकेंड हैंड बाइक देखने के लिए ससुराल बुलाया था, तभी अज्ञात अपराधियों ने उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर उसके शव को घोड़पारण के आहार में फेंक दिया था.

पिता ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी: इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें नामजद अभियुक्त बुझायत निवासी परमेश्वर यादव को लक्ष्मीपुर पुलिस ने खैरा थाने की पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-जमुई में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details