बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार - crime in jamui

पिछले साल जनवरी में एक युवक की हत्या मामले में नामजद एक आरोपी को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ताराकुरा इलाके के घने जंगल में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें दो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

झाझा  थाना
झाझा थाना

By

Published : May 17, 2021, 8:28 PM IST

जमुई(झाझा): बीते साल ताराकुरा जंगल में एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

28 जनवरी 2020 को ताराकुरा जाने वाले रास्ते से लगभग दो सौ मीटर दूरी पर घने जंगल के पास से पहाड़पुरा निवासी नौशाद की हत्या कर दी गई थी. ये हत्या गांव के ही दो युवकों ने नौशाद को पत्थर से कुचल कर की था. इसी मामले में पुलिस ने नामजद मो.अख्तर अंसारी को उसके गांव से सोमवार को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में रंगदारी में मांगी गई 'सांस', 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर दो नहीं तो जान से मार देंगे

एक आरोपी अभी भी फरार
थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि कांड संख्या 28/20 हत्याकांड में अख्तर के साथ मो. मुख्तार अंसारी का नाम भी दर्ज आवेदन में दिया गया था. पुलिस को सूचना मिली कि अख्तर अपने घर पर है. जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details