जमुई:जिले में हथियार के बल पर बाइक लूटकांडके आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह जमुई और मुंगेर क्षेत्र में लूट की धटना को अंजाम दे रहा था. एसपी ने कहा है कि छापेमारी दल के पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: लुटेरा गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और लूट के रुपये बरामद
लैपटॉप और मोबाइल बरामद
यह कांड 16 अप्रैल की रात की है. जहां लडुम्बा सीकठीया के बीच झाझा लक्ष्मीपुर मुख्य सड़क पर 6 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने मुंशी हासदा से बाइक, लैपटॉप और दो मोबाइल हथियार दिखाकर लूट लिया था. इसको लेकर केस दर्ज कराया गया था.
गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी
इस कांड में पुलिस अधीक्षक जमुई प्रमोद कुमार मंडल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में डीआईओ और थाना की टीम गठित कर लूटे गए मोबाइल आयुष कुमार पिता- सुधीर प्रसाद, साकिन-मिल्की, थाना- गंगटा, जिला- मुंगेर के पास से बरामद किया गया. आयुष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.