जमुई:बिहार के जमुई में एक इंटर के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police Arrested A Student in Jamui) है.युवक ने खुद के अपहरणकी साजिश रची थी. बरहट थाना अंतर्गत स्वयं के अपहरण के साजीशकर्ता छात्र को पुलिस ने 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार, मलयपुर खादीग्राम से इंटरमिडीयट परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी नीतिश कुमार के अपहरण (Student kidnapped in jamui) किये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-जमुई में पुलिस को चकमा देकर अपराधी फरार, ग्रामीणों ने पकड़कर किया था पुलिस के हवाले
आरोपी नीतीश कुमार,पुत्र सुरेश यादव, सिंघिया थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई का अपहरण कर लिये जाने की सूचना थी. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जमुई के आदेशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर लखीसराय जिला के हाथीदा जंक्शन के पास स्वयं के अपहरण के साजीशकर्त्ता नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल भी जब्त किया है.
पूछताछ के दौरान छात्र द्वारा बताया गया कि उसने अपने परिजनों को अपहरण एवं फिरौती के संबंध में झूठी सूचना दी ताकि राजेन्द्र यादव जिनके साथ परिवार का जमीन विवाद था, उनके विरूद्ध, कानूनी कार्रवाई हो सके. मिथ्या सूचना देने एवं साक्ष्य गढ़ने के आरोप में अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिय गया है. छापेमारी टीम में चितरंजन कुमार (बरहट थानाध्यक्ष), सुबोध कुमार (लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष) सहित तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.