जमुई (झाझा):जिले में सोनो थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक साईबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. साइबर अपराधी ने यूपी के प्रयागराज के एक वरीय पुलिस पदाधिकारी के खाते से मोटी रकम की ठगी की थी.
जमुई: पुलिस ने साइबर क्राइम गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार - जमुई
सोनो थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
झाझा अनुमंडल पुलिस कार्यालय में पीसी करते हुये एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि यूपी के प्रयाग राज में कांड संख्या 2/20 में एक मामला दर्ज हुआ था. जिसमें एक खाते से 10 लाख रुपए विभिन्न बैंको के खाते में भेजकर ठगी कर ली गयी थी. जांच पड़ताल में ठगी करने वाले गिरोह के बारे में सोनो थाना क्षेत्र अंतगर्त एक गांव का पता चला. जिसके बाद परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रयागराज परिक्षेत्र ने पुलिस उप महानिरीक्षक मुंगेर क्षेत्र और पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशानुसार ठगी करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम बनाई गई. सोनो थानाध्यक्ष पंकज पासवान की अगुवाई मे एक टीम बनाया गयी.
एक युवक गिरफ्तार
पुलिस ने असहना गांव में छापेमारी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान असहना गांव निवासी रुपेश कुमार के रूप में हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल ठगी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए आगे पुलिस रणनीति तैयार कर रही है.